logo

पानीपत के उमेश पहलवान को प्रथम विजेता द्वितीय में कोमल पलपत ने राजू रंगोली को पछाड़ दांव लगा कर हराया बनीं दंगल केशरी। बालेर/राजू माली पत्रकार अष्टभुजा मेला में 36 कुश्तीयां में 72 पहलवान अखाड़े में आएं।

पानीपत के उमेश पहलवान को प्रथम विजेता द्वितीय में कोमल पलपत ने राजू रंगोली को पछाड़ दांव लगा कर हराया बनीं दंगल केशरी।

अष्टभुजा मेला में 36 कुश्तीयां में 72 पहलवान अखाड़े में आएं।

बालेर (राजू माली) सवाई माधोपुर से करीब 64 किमी दुर ग्राम पंचायत बालेर में अष्टभुजा देवी के चार दिवसीय मेले में कल कुश्ती दंगल के साथ समाप्त हो गया शुक्रवार को विशाल कुश्ती दंगल आयोजित की गई जिसमें स्थानिय भरतपुर ,करौली, सवाई माधोपुर हरियाणा, युपी, एमपी के अलावा कहीं राज्यों से पहलवानों ने अपना-अपना पहलवानी का बल दिखाया कुश्ती दगल में पहलवानों ने हैरत अंगेज दाब पेज दिखाते हुए अपना दमखम दिखाया बालेर दंगल में 36 कुश्ती हुई जिसमें 70 पुरुष और दो 16 लड़की उम्र 16 साल कि कुश्ती दंगल शामिल हुए हुई प्रथम कुश्ती दंगल में उमेश पानीपत हरियाणा 5100 रुपए से नगद पुस्कारित किया दंगल कुश्ती में द्वितीय में कोमल पलवत हरियाणा ने तमन्ना को अंगेज दांव लगाकर दंगल केसरी बनी कोमल पहलवान ने तृतीय कुश्ती मैं राजू रंगोली को हराकर 3100 रुपए से सम्मान किया था अष्टभुजा मेला में आये सभी कुश्ती पहलवान विजेता को माला व साफा पहनाकर सम्मानित किया गया सरपंच रामवीर मीना व मेला कमेंटी सहित गणमान्य नागरिक मौके पर मौजूद रहे।

0
2097 views